रमना : कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए रमुना प्रखंड प्रशासन सख्त हो चुका है। लिहाजा रमुना के प्रखंड विकास पदाधिकारी यशवंत नायक ने सख्ती दिखाते हुए आज कंटेंटमेंट जोन का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर रमना के बिहारी होटल से जुड़े तीन लोगों, बिहारी चंद्रवंशी, रोहित चंद्रवंशी तथा संदीप चंद्रवंशी के खिलाफ रमना के थाना प्रभारी को लिखित सूचना देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
बीडीओ द्वारा किए गए इस कार्रवाई से रमना में व्यापक असर देखा जा रहा है। दरअसल जिन तीन लोगों के खिलाफ बीडीओ ने रमुना के थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है, उन पर जिस भवन में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है उसी भवन में कंटेंटमेंट क्षेत्र के निर्धारित मापदंडों को उल्लंघन करते हुए होटल चलाकर चाय-नाश्ता एवं समोसा बेचकर कोरोना के संक्रमण फैलाने का खतरा बढ़ाने का आरोप है।