गोमिया। "यूनिसेफ" संस्था इन दिनों लगातार कोरोना काल में जूम एप के माध्यम से गोमिया प्रखंड में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चला रहा है। इस अभियान में यूनिसेफ सपोर्टेड टीम के अनुरोध कुमार अग्रवाल व घनश्याम साह लगातार ऑनलाइन जुड़ रहे जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, स्कूली बच्चों सहित अन्य लोगों को कोरोना से बचाव के लिए विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। लोगों को कोरोना की पहली एवं दूसरी लहर से गुजरने और तीसरे लहर से बचाने के लिए हर समय समाजिक दूरी का पालन करने, मास्क पहनने तथा हाथों को हमेशा धोते रहने की सलाह दी तथा उन्हें बताया गया कि सर्दी-खांसी-बुखार होने पर छुपाए नहीं बल्कि चिकित्सीय परामर्श अवश्य लें। इसके अलावा होम आइसोलेशन में कैसे मरीज की देखभाल करें इसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। मीटिंग में कोरोना का विस्तार कैसे फैलता है और कितनी जल्दी लोगों को अपने चपेट में लेता है। उसके बारे में विस्तार से बताया जा रहा है। इस मीटिंग में गोमिया के आंगनबाड़ी की लेडी सुपरवाइजर सुषमा कुमारी, संध्या कुमारी, रेखा कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका भानु मेहता, रंजीता देवी, शकुंतला देवी, तारा देवी, उषा देवी, रेखा देवी, सीमा देवी, संगीता देवी सहित गोमिया प्रखंड के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व जल सहिया एवं अन्य लोग शामिल हुए।