Gomia Inbox - 1 अब पुनः अपने सभी पाठकों के लिए एक नई पहल लेकर आया है। ये पहल हमने खासतौर पर गोमिया प्रखंड क्षेत्र के पाठकों के लिए शुरू की है। जिसके जरिए हम गोमिया के लोगों की मन की बात, उनकी समस्याएं, घटना-दुर्घटना, लेख-कहानियों, आगामी कार्यक्रमों की सूचना सहित गोपनीय जानकारी जानने का प्रयास कर रहे हैं और सरकार, शासन और प्रशासन तक उनकी बात अपने तरीके से पहुंचाने का भी काम करेंगे। हम अपने पाठकों को उनकी दिल की बात खुल कर कहने का मौका दे रहे हैं।
Gomia Inbox - 1 की इस पहल की मदद से अब हमारे पाठक अपनी समस्याओं के बारे में हमे खुल कर बता सकते हैं। हम उनकी गली-मोहल्ले तक की शिकायतों को प्रशासन के समक्ष लाने का प्रयास करेंगे और इसे अपनी O2O SELL वेबसाइट के पेज पर जगह भी देंगे। अपनी किसी भी समस्या के बारे में अगर पाठक बताना चाहते हैं तो इसके लिए आप चंद सुंदर व साफ शब्दों में हमे
[email protected] पर ईमेल कर सकते हैं या इसके अलावा आप व्हाट्सएप के जरिए भी हमसे जुड़ सकते हैं, व्हाट्सएप पर अपनी बात, समस्याएं, गोपनीय जानकारी कहने के लिए आप हमे 9431996690 पर मैसेज भेज सकते हैं।
आपके कथनानुसार आपकी जानकारी नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी व गुप्त रखी जाएगी।
Note: कॉपीराइट या कॉपी पेस्ट करने वाले हमारे लिंक से दूर रहें।
Admin
""""""""""'
विशाल अग्रवाल