गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती चतरोचट्टी में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्थानीय प्राथमिक विद्यालय चिपरी में शिविर लगाकर कुल 48 लोगों का कोरोना जांच किया गया। राहत की बात रही कि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जानकारी के अनुसार शिविर में सभी जांच रैपिड एंटीजन से 48 लोगों का जांच किया गया जबकि सभी की तत्काल रिपोर्ट नेगेटिव रही है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि महादेव महतो व भाजपा नेता रंजीत सिंह ने बताया कि मौजूद जांच कर्मी नर्सों के अनुसार मंगलवार को जिन लोगो की जांच की गई उनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया कि लोगों की मांग पर क्षेत्र में पुनः कोरोना जांच शिविर लगाने की बात कही गई है। रंजीत सिंह ने कहा कि वायरल फीवर, मलेरिया, टायफायड से ग्रामीण मरीजों की हालत में सुधार भी हो रहा है।
बता दें कि इन दिनों समाचार प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना मरीजों की जांच से लेकर उनके इलाज तक में युद्ध स्तर पर लगी है। जिला प्रशासन के साथ मिल कोरोना का चेन तोड़ना विभाग का लक्ष्य बन गया है। डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी इस लक्ष्य को पाने के लिए जी जान से जुटे हैं।
मौके पर मुख्य रूप से पंचायत के मुखिया कौलेश्वरी देवी, जल सहिया पार्वती देवी, चंचला देवी, बैजंती देवी, शैरुन निशा, सहिया यशोदा देवी, सुदामा देवी, मंजू देवी एवं ग्रामीण उमेश नारायण सिंह, बालगोविंद सिंह, राजेश सिंह आदि उपस्थित थे।