गोमिया। कोरोना संक्रमण के प्रसार की रोकथाम को लेकर गोमिया में आंगनबाड़ी सेविका, सहिया तथा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं मंगलवार से गाँवो में डोर टू डोर जाकर कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों के सर्वे का कार्य में जुट गई है।
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को ही आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को पल्स ऑक्सीमीटर सहित अन्य जरूरी उपकरण उपलब्ध कराया गया था, जिसके बाद डोर टू डोर पहुंच ग्रामीणों के ऑक्सीजन लेवल की जाँच की जा रही है।
डोर टू डोर संबंधित मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट बना रही सहिया सिमती सुमन एवं देवंती देवी ने बताया कि बोकारो उपायुक्त के निर्देश पर गांवों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर आंगनबाड़ी सेविका, सहिया एवं महिला समूह की महिलाओं की टीम पूरी तरह से सक्रिय हो गयी है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने को लेकर टीम सक्रियता से कार्य कर रही है। बताया कि मंगलवार को चौधरी टोला, महतो टोला आदि क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण महिला व पुरूष को आक्सीजन लेवल की पल्स ऑक्सीमीटर से जाँच की गई है। साथ ही ग्रामीणों का डाटा बेस की जानकारी भी दर्ज कर रही है। साथ ही कोरोना के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी सूची भी तैयार कर रही है। ग्रामीणों को कोरोना के लक्षण यथा- खांसी, सर्दी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ के बारे जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक कर रही है कि इस तरह के लक्षण आने पर अविलम्ब कोरोना का जाँच करवाएं। वे ग्रामीणों को कोरोना का टीका लेने के लिए भी जागरूक कर रही है। यह अभियान आगामी 05 जून 2021 तक किया जाएगा। साथ ही लोगो को कोविड नियमो के अनुपालन, वैक्सिनेशन से जुड़ी जानकारियो का व्यापाक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। बताया कि टीम के द्वारा कोरोना से बचाव को लेकर सामाजिक दूरी रखने, मास्क लगाने, हाथों को सैनेटाइज करने समेत अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
मौके पर सेविका तारा देवी और पूर्णिमा देवी मौजूद थी।