गोमिया। बेरमो अनुमंडल में शनिवार को मोटरसाइकिल चोरी का दिलचस्प मामला सामने आया है। चोरी तो मामूली थी, लेकिन इसके लिए चोर ने चौंकाने की तर्ज पर घटना को अंजाम दिया।
अनुमंडल के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जागेश्वर स्थित कब्रिस्तान के समीप रेलवे लाइन से एक बाइक की चोरी हुई। भुक्तभोगी द्वारा प्राथमिक छानबीन किया गया तो गजब की चोरी का पता चला। पता चला कि चोर साइकिल से आया था। मोटरसाइकिल चुराई तो जिस साइकिल से आया था, उसे वहीं छोड़ गया और बाइक ले भागा।
फिर न मोटरसाइकिल मिली, न चोर मिला
इस संबंध में थाना क्षेत्र के ग्राम जागेश्वर तिरला निवासी सह भुक्तभोगी मो. ऐनुल हक ने बताया कि वे 17 मई को अपने दादा के इंतकाल के वक्त अपने मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेसन नंबर JH24C 0543 हीरो साईन एसपी से जगेश्वर स्थित कब्रिस्तान गए थे। बताया कि बीच में रेलवे लाइन पड़ने के कारण वह वहीं बाइक खड़ी कर कब्रिस्तान गया था। जब वह करीब 15 मिनट के बाद वापस लौटा तो देखा कि उक्त मोटरसाइकिल वहां नहीं था। रेलवे लाईन के अगल बगल खोजबीन व लोगों से पुछ-ताछ करने पर भी मोटरसाइकिल का कहीं पता नहीं चला। परंतु लंबे समय तक खोजबीन के बाद उसी जगह एक ब्लू कलर की लेडीज साइकिल पड़ी मिली जिस पर कई घंटे बाद नजर पड़ी।
भुक्तभोगी ने अंदेशा जताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है कि जो आदमी मेरी मोटरसाइकिल चुराकर ले गया वही अपना साईकिल वहां छोड गया और मोटरसाइकिल लेकर भाग गया। फिलहाल लेडीज साइकिल चोरी गए मोटरसाइकिल मालिकनके पास ही है।
भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया है कि दादा जी के इंतकाल होने के कारण ससमय थाने को सूचना नहीं दे सका वहीं बताया कि उसे आशंका है कि बदमाश आसपास के इलाके का है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फ़ोटो: चोरी गई मोटरसाइकिल की फ़ाइल फोटो और घटनास्थल पर पड़ी साइकिल।