गोमिया। संक्रमण की पुष्टि होने पर मेडिकल स्टोर संचालक होम आइसोलेशन में था। इसके बाद भी वह बाहर घूमता था और मेडिकल स्टोर पर बैठकर दवा की बिक्री करता था। मामले में बीडीओ के निर्देश पर क्षेत्र में प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर सह सीआई सुरेश बर्णवाल ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडिकल को सील कर दिया है।
गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग स्थित के राजा मेडिकल स्टोर संचालक उमेश चंद्रा बर्मन की तबियत में गिरावट के बाद हुई कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। संक्रमित आने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 दिन के लिए उसे होम आइसोलेट कर दिया था। प्रशासन को शिकायत मिली कि होम आइसोलेट के दौरान भी मेडिकल संचालक बाहर भी घूम रहा है और मेडिकल पर दवाइयों की बिक्री भी कर रहा है, जिस पर संक्रमित को घर में रहने की हिदायत भी दी गई थी। इसके बावजूद भी गुरुवार को संक्रमित मेडिकल स्टोर में बैठकर दवा बेचता पाया गया, जिस पर गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने प्रतिनियुक्त इंसिडेंट कमांडर सह गोमिया सीआई सुरेश बर्णवाल को मेडिकल संचालक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मेडिकल स्टोर को सील करने के निर्देश दिए थे। गुरुवार को इंसिडेंट कमांडर सह सीआई सुरेश बर्णवाल, गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा, एसआई महावीर पंडित द्वारा मेडिकल संचालक पर लॉकडाउन गाइडेंस का उल्लंघन व महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए दुकान को सील किया गया है।