ओएनजीसी के भारी मालवाहक ट्रेलर से टकराई तिलक समारोह से लौट रही ट्रेकर, ओवर लोड कर भारी मशीनों को गोमिया ला रही थी ट्रेलर, बीच मे फंसने से हुआ हादसा, एक जख्मी
गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ में तिलक चढ़ा कर घर वापस लौटते समय एक सवारी गाड़ी ट्रेकर BR20P 0571 व भारी मालवाहक ट्रेलर WB39B 6033 में टक्कर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में गाड़ी में सवार जितेंद्र मुर्मू ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम धुर्वा मोड़ की ओर से आ रही सवारी गाड़ी ट्रेकर तेनुघाट की ओर से ओएनजीसी की भारी मालवाहक ट्रेलर से टकरा गई। ट्रेलर में मशीनें ओवरलोड थी, जिसके कलपुर्जे ढाई फीट तक दोनों ओंर बाहर निकले थे। ओवरलोडिंग की वजह से दुर्घटना हुई जिसमें ट्रेकर में सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना उपरांत स्थानीय लोगों की सूचना पर गोमिया थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस व आमजनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रेकर से फंसे हुए लोगों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और घायल को इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया। जहां वह उपचाररत है।
पुलिस ने घायल की शिनाख्त गोला निवासी राजेंद्र मुर्मू (24) के रूप में किया है, जिसके माथे में चोट आई है। घायल ने बताया कि गोला गांव से उमेश मुर्मू की बहन का तिलक चढ़ाने के लिए 15-20 लोग एक ट्रेकर से लड़का पक्ष के यहां बुडगड्डा स्थित खरहड़िया गांव आए हुए थे। तिलक चढ़ा कर लड़की पक्ष वाले शाम सात बजे गोला स्थित घर को वापस लौट रहे थे कि गोमिया मोड़ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ओएनजीसी की किसी ठेका कंपनी की भारी मशीनों से लदी मालवाहक ट्रेलर WB39B 6033 के बीच में भारी मशीनों के निकले कलपुर्जों के संपर्क में आ गई, जो ओएनजीसी के गोमिया में संचालित किसी प्रोजेक्ट में प्रयुक्त होती।
बताया कि मोड़ व पिकअप की स्पीड स्लो होने के कारण बड़ा दुर्घटना टल गया परंतु ट्रेकर जे परखच्चे उड़ गए। जिससे पिकअप में सवार कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया कि ट्रेकर में महिला, पुरुषों के अलावा बच्चे भी सवार थे। ग़नीमत रही की इस सड़क दुर्घटना में जन हानि नहीं हुई। मौके से चालक समेत अन्य फरार बताए जा रहे हैं।