गोमिया। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से बचाव को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने को प्रशासन गुरुवार से सख्त हो गया है। बाजारों में लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया गया है। इसके अनुरूप ही दुकानदारों को दुकान खोलना है। सरकारी निर्देश के बावजूद कई दुकानदार ऐसे हैं जो प्रतिदिन दुकान खोल कर मुनाफा कमाने के चक्कर में पड़े हैं। जिस पर गुरुवार देर शाम पदाधिकारियों की कड़ी नजर है। सरकारी निर्देश की अवहेलना करने वाले गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ के नजदीक एक्सिस बैंक के समीप स्थित प्रतिष्ठान जय माता दी मार्बल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। जिससे दुकानदारों में अब हड़कंप मच गया है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह सीआई गोमिया सुरेश बर्णवाल, सहित गोमिया थाना के एसआई महावीर पंडित, पुनीत उरांव, एएसआई मनोज कुमार ठाकुर गोमिया में खुली दुकानों का जायजा ले रहे थे। इसी दौरान गोमिया स्थित जय माता दी मार्बल की दुकान देर शाम कारोबार का संचालन करती पाई गई, जिसे प्रशासन ने सील कर दिया। सीआई बर्णवाल ने बताया कि कोरोना वायरस जानलेवा बन चुका है। संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। महामारी से क्षेत्र में काफी लोग मर रहे हैं। इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। बाजार में लगने वाली भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने दुकानों के खुलने का समय निर्धारित किया है। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए पदाधिकारी सख्त हैं। गोमिया बाजार में खुली दुकानों का जायजा लिया गया। इस दौरान टाइल्स-मार्बल की दुकान खुली थी। जिसे सील किया गया है। कहा कि अगले आदेश तक दुकान सील रहेगी। वहीं प्रतिष्ठान के मालिक को बार बार बुलाने पर भी वह मौके पर नहीं आया स्टाफ से दुकान खोलने का कारण पूछा गया तो वह गलत तर्क देने लगा। वह मार्बल सहित मुर्गा दाना भी बेचता है। सीआई ने कहा कि कुछ दुकानदार कोविडकाल में जारी गाइडलाइंस का उल्लंघन कर दुकान खोलकर दोहरा लाभ कमाना चाहते हैं। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।