सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की हो गई मौत तथा 3 गंभीर रूप से घायल दोनों वाहन क्षतिग्रस्त
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु पहुंचाया
मृतक परीक्षा देने बोकारो जा रहा था
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के गोमिया थाना क्षेत्र के गोमिया-तेनुघाट मुख्य सड़क मार्ग स्थित चौधरी टोला में सोमवार की दोपहर दो बाईकों में आमने सामने की जोरदार भिडंत हो गई। इस सड़क हादसे में एक बाइक सवार अभ्यर्थी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने सदलबल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया उपचार के लिए पहुंचाया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के स्वांग न्यू माइनस निवासी सह सीसीएल कर्मी पच्चू रविदास का अभ्यर्थी पुत्र मिथिलेश कुमार होंडा साइन बाइक संख्या JH09AM 0636 से एसएससी की परीक्षा देने बोकारो जा रहा था। वह गोमिया थाना चौक पार कर चौधरी टोला पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही टीवीएस रेडीओन बाइक संख्या JH09AS 8992 से उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में मिथिलेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया भेजा गया। जहां मिथिलेश (26) की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक पर सवार गोमिया थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगली टोला निवासी निरंजन माली व अजय पासवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया के चिकित्सक डॉ. राकेश रंजन ने बताया कि युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी। उसे मृत अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार हेतु लाया गया, मृतक के साथ बाइक पर बैठे राकेश कुमार रवि भी गंभीर रूप से घायल हैं जिसे बोकारो सदर भेजा गया है। घायल राकेश विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के गल्होबार अंबेडकर बस्ती निवासी कैलाश रविदास का 22 वर्षीय पुत्र है। इधर मृतक के पिता पच्चू ने बताया कि उसका अभ्यर्थी पुत्र कंपटीशन की तैयारी कर रहा था, इसी कड़ी में सोमवार को एसएससी की परीक्षा देने बोकारो जाने की बात कहकर घर से निकला था की दुर्घटना में उसकी मौत हो गई।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष शाखा ने कहा कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया गया है। कहा कि दोनों पक्ष के लोग इलाजरत्त है जिस कारण अभी तक किसी पक्ष का लिखित आवेदन प्राप्त नहीं है, आवेदन उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि उन्होंने बताया कि दोनों क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिलों को जब्त कर थाने में सुरक्षित लाया गया है।