गोमिया (बेरमो)। गोमो बरकाकाना रेल खंड के डुमरी बिहार रेलवे स्टेशन में पोल संख्या पोल नम्बर 46/3 और 46/4 के बीच एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना के संबंध में बताया कि अहले सुबह युवक से युवक का शव पोल नम्बर 46/3 और 46/4 के बीच देखा जा था है जिसके बाद घटना की सूचना रेल प्रशासन को दी गई। सूचनोपरांत गोमिया आरपीएफ के आउट पोस्ट प्रभारी विंध्याचल कुमार एवं जीआरपी थाना प्रभारी महेश्वर महतो घटनास्थल र पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। थाना प्रभारी महतो ने बताया कि रेलवे ट्रैक किनारे पड़े शव के 50 मीटर की दूरी पर लावारिश हालत में एक हीरो डीलक्स एचएफ मोटरसाइकिलJH09AQ1356 पाया गया है। वहीं शव के समीप मोटरसाइकिल की चाबी की भी बरामदगी हुई है। पदाधिकारियों की मौजूदगी में चाबी से मोटरसाइकिल की डिक्की खोला गया जिसमें गाड़ी के कागजात स्वांग निवासी कार्तिक मांझी पिता लथु मांझी के नाम से अंकित है। उन्होंने बताया कि मामला लोकल गोमिया थाना का है इस संबंध में गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा को अवगत कराया गया है। गोमिया पुलिस रेलवे पुलिस से समन्वय स्थापित कर मामले की छानबीन में जुटी है।
मौके पर पहुंचे गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि शव की शिनाख्त की जा रही है। सूचना के बाद प्रशासन शव को लाइन से हटाने की प्रक्रिया में जुटे थे।