देश में दोबारा से कोरोना के दूसरे लहर में बढ़ते मामलों के बीच कोरोना ने गोमिया में पहली दस्तक दी। गोमिया बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा के एक बैंक कर्मचारी का कोरोना जांच रिपोर्ट बीती शाम पॉजिटिव आया है। उक्त जानकारी बैंक के कर्मचारी अरविंद कुमार ने दी है। कहा कि ऋण विभाग के कर्मचारी दो दिन पूर्व तबियत खराब रहने पर बोकारो में कोविड टेस्ट करवाए थे, जिनका मंगलवार की देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। बताया कि बीते कई दिनों से पॉजिटिव कर्मचारी छुट्टी पर थे।
बैंक प्रबंधन ने ग्राहकों से बैंक में आवश्यक भीड़ नहीं लगाने, सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क लगाकर प्रवेश करने के निर्देश दिए हैं। खबर लिखे जाने तक बैंक प्रबंधन को जिला प्रशासन की ओर से कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है।
इस दौरान मंगलवार को झारखंड सरकार द्वारा कोविड को लेकर जारी नई गाइड लाइन के बाद लोग जानकारी के अभाव में, बैंक बंद हो जाने के भय से पैसा निकालने के लिए पहुंचे, जिस कारण बैंक के अंदर बाहर भारी भीड़ मौजूद रही।
वहीं दूसरी ओर गोमिया के सड़कों, बाजारों में लोग लापरवाह तरीके से बिना मास्क मुस्कुराते चेहरों के साथ दिनचर्या के व्यस्त और घूमते देखे जा रहें है, किसी को बढ़ते कोरोना संक्रमण से कोई भय नहीं है। वहीं प्रशासन के अधिकारी, पदाधिकारी भी हाथ में हाथ रखकर बैठे हैं। ना मास्क चेकिंग की जा रही है न हीं किसी प्रकार की कोई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।