place Current Pin : 822114
Loading...


सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कवायद तेज। अधिकारियों ने विधायक, जनप्रतिनिधियों एवं व्यवसायियों संग किया वार्ता।

location_on सरिया/ गिरिडीह access_time 07-Dec-20, 07:59 PM

👁 249 | toll 131



1 -4.0 star
Public

सरिया रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण को लेकर अधिकारियों ने किया वार्ता। गिरिडीह के सरिया में एक लंबे अरसे के बाद ओवरब्रिज निर्माण का ख्वाब पूरा होने जा रहा है। सरिया के रेलवे फाटक पर जाम से निजात पाने के लिए ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया तेज होने लगी है। इसके लिए सरिया प्रखंड सभागार में अधिकारियों ने बगोदर विधायक बिनोद सिंह, स्थानीय प्रतिनिधियों व दुकानदारों के साथ बैठक कर जमीन अधिग्रहण को लेकर वार्ता किया। बैठक में बिधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि राँची दुमका मुख्य मार्ग में सरिया बाजार के बीचोंबीच रेलवे फाटक के कारण आये दिन लगनेवाले जाम से पूरे क्षेत्र के आम अवाम परेशान है । इससे निजात पाने के लिए ओवरब्रिज का होना जरुरी है इसलिए सभी लोग जनसमस्याओं को देखते हुए अपना सहमति दें । साथ ही सभी को उचित मुआवजा मिले इसके लिए वरीय अधिकारी स्वयं भूमि अधिग्रहण का कार्य में शामिल रहें । इसपर उपस्थित व्यवसायियों ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए अपनी सहमति देते हुए जमीन व मकान का उचित मुआवजा देने की माँग रखा।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play