गिरिडीह:- झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषणसखियों की बैठक जिला के महासंघ भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषणपरामर्शी संघ की जिलाध्यक्ष सैबुन निशा ने किया। वही सभा को संबोधन संघ के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह "नयन" ने किया। बैठक में अपने सम्बोधन के दौरान संघ के संरक्षक श्री सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार के श्रमविभाग के द्वारा जारी पत्र के अनुसार झारखण्ड में कुशल मज़दूरो की मासिक मानदेय कम से कम तेरह हजार एक सौ चौरानवे रुपये होगी। बावयुद इसके राज्य के पोषण सखियों को मात्र 100 रुपये प्रतिदिन बिना किसी अतिरिक्त भत्ता के मानदेय देकर कार्य करवाना अत्यंत निंदनीय है। सरकार को इस पर पहल करने के लिए संघ के द्वारा उपायुक्त समेत राज्य के सचिव को पांच सूत्री मांगों के साथ ज्ञापन सौंपा गया है। अगर मांगो पर पहल नही की गई तो संघ के बैनर तले राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन की जाएगी। वही जिला अध्यक्ष सैबुन निशा ने कही कि पोषण सखियों की संघ राज्य स्तर पर बनकर तैयार है अब हमलोग जिला से लेकर ग्रामीण स्तर तक संघ की विस्तार कर रहे है। पिछले माह हमलोंगो ने झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी (पोषण सखी) कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर सीडीपीओ, डीएसडब्लूओ, उपायुक्त समेत राज्य सचिव को मांग पत्र सौंप चुकी हूं। सरकार से अविलम्ब मांगो पर अमल करने की आग्रह करती हूं। अगर सरकार ने इस पर अमल नही किया तो हमलोग चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होंगे। मौके पर जिला कोषाध्यक्ष निभा कुमारी, प्रखण्ड अध्यक्ष, अंजू देवी, पूर्णिमा दास, अंजुम प्रवीण, रोशन प्रवीण, सुनीता कुमारी, रीता कुमारी, किरण कुमारी, रिंकी कुमारी, नोसाबा प्रवीण, फूलमती कुमारी आदि मौजूद थी।