लूट कांड का उद्भेदन, डीएसपी 2 ने की प्रेस वार्ता
धनवार थाना क्षेत्र के गोंदोडीह और बेंड्रो के बीच जंगल में हुए लूट कांड का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने कर लिया है। कांड को लेकर कूल पांच आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। इसको लेकर रविवार को पुलिस लाइन में डीएसपी 2 संतोष कुमार मिश्र ने प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी । मौके पर गांवा पुलिस निरीक्षक परमेश्वर लियांगी, जमुआ पुलिस निरीक्षक विनय कुमार राम समेत एसआईटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे। बताया गया कि धनवार के शहाबुद्दीन अंसारी के साथ बीते 24 नवंबर को रोड रॉबरी हुई थी जिसमें 17 हजार रुपए समेत कई सामग्रियों को लूट लिया गया था।घटना के बाद SIT का गठन कर जांच पड़ताल शुरू हुई और कांड का उद्भेदन कर लिया गया। इस कांड में शामिल रंजीत कुमार, जितेंद्र कुमार वर्मा, आदित्य कुमार सिंह, राहुल कुमार और रंजीत कुमार को गांवा इलाके से दबोच किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूट की कई सामग्रियां भी बरामद की गई है।