गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत साड़म भाटटोला निवासी दोशीला देवी अपने पूर्वजों की संपति बटवारे की जमीन अपने ही सौतेली मां तथा सौतेले भाईयो से ले पाने में नाकाम अब सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाते लगाते थक चुकी है। पीड़िता दोशीला देवी मंगलवार को बेरमो एसडीएम से मिलकर महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भारत सरकार, महामहिम राज्यपाल रांची, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार सहित उपायुक्त बोकारो के नाम पत्र लिखकर आगामी 5 अप्रैल को साड़म संतोषी मंदिर में सपरिवार आत्मदाह की धमकी भरा पत्र सौपा है। पीड़िता ने एसडीएम को बताया कि उनके ही सौतेली मां एवं सौतेले भाइयो के द्वारा जमीन बंटवारा में उनके हिस्से की सारे जमीन को हड़पने की साजिश किया जा रहा है एवं जान से भी मारने की लगातार धमकिया दी जा रही है।