गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के तुलबुल गांव निवासी संतोष प्रजापति के बीती देर शाम हुए मोटरसाइकिल दुर्घटना में शनिवार को उनकी पत्नी रूपा देवी के लिखित आवेदन पर गोमिया थाना में केस दर्ज किया गया है।
आवेदन में पीड़ित की पत्नी ने कहा है कि बीती देर शाम मेरे पति संतोष घर के सामने रोड पर खड़े थे उसी समय ललपनिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही मोटर साईकिल JH09M 8078 का चालक तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आया और मेरे पति को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे मेरे पति गंभीर रुप से जख्मी हो गए। चोटिल हालत में उन्हे गाँव वालों के सहयोग से एम्बुलेन्स के द्वारा समुदायिक स्वास्थ केन्द्र गोमिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने घायल पति के प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए रामगढ ले जाया गया।पत्नी ने मोटर साईकिल JH09 M8078 के चालक के विरुद्ध गोमिया थाने में 27/2021 दर्ज कराया है।