गोमिया: जिला प्रशासन के निर्देशन कोरोना की दूसरी स्ट्रेन के प्रसार व उसकी रोकथाम को लेकर चतरोचट्टी थाना क्षेत्र चतरोचट्टी मोड़ में शनिवार को मास्क जांच अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व गोमिया थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने किया। दर्जनों बगैर मास्क के पकड़े जानेवाले लोगों कोरोना की दूसरी स्ट्रेन की जानकारी दिया और अगली बार बिना मास्क के पकडे जाने पर फाइन करने कि कड़ी चेतावनी सहित चॉकलेट का प्रोत्साहन देकर छोड़ दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि चेतावनी के बावजूद लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरतेंगे तो उनके विरुद्ध जुर्माना लगाने सहित आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।