गोमिया। बेरमो अनुमंडल के चतरोचट्टी थाना पुलिस ने बीती शाम थाना क्षेत्र के तिसकोपी मोड़ के एकांत स्थान से बीते दिनों एक वेल्डिंग दुकान से चोरी हुई उपकरणों सहित चतरोचट्टी के सीएसपी संचालक से लूटी गई रुपयों वाली बैग को बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चतरोचट्टी पंचायत के तिसकोपी गांव के ग्रामीणों ने बीती शाम महुआ चुनकर लौटने के क्रम में कंस्ट्रक्शन के लिए रखी गई गिट्टी सहित बालू रखे सुनसान स्थान पर कुछ वेल्डिंग करने के सामानों को पड़ा देख चतरोचट्टी थाना पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचनोपरांत पहुंची पुलिस घटना स्थल से वेल्डिंग माशीन, वेल्डिंग रॉड, एक बैग, एक टोपी सहित दो पासपोर्ट साइज फोटो बरामद किया है।
बरामद गई वेल्डिंग मशीन सहित रॉड बीते 28 नवंबर को मंगरो निवासी बसीर अंसारी के चतरोचट्टी में संचालित दुकान की है, जबकि बैग, टोपी सहित फोटो बीते 25 जनवरी की देर शाम तुसको निवासी सह चतरोचट्टी में बीओआई के सीएसपी संचालक नागेंद्र प्रसाद की बताई गई है। जो कर्बला चढ़ाई के पास अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा नुकीले हथियार से संचालक नरेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर लगभग डेढ़ लाख रुपए, एक मोबाइल, कुछ पासबुक, चाबी सहित जरूरी कागजात लूटी गई थी।
उक्त दोनों भुक्तभोगियों को थाना बुलाकर इसकी पुष्टि कर ली गई है।
चतरोचट्टी थाना प्रभारी विवेक तिवारी ने बताया कि बरामद गई उक्त सामग्री लावारिश हालत में मिली है, पुलिस छानबीन में जुटी है जल्द की आरोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे।