गोमिया। गोमिया तेनुघाट मुख्य सड़क मार्ग स्थित बोकारो नदी के समीप वाई मोड़ में एक अधेड़ व्यक्ति तेज रफ़्तार से आ रही मोटरसाइकिल की चपेट में आ गया। घटना के बाद मोटरसाइकिल चालक फरार हो गया जबकि घायल व्यक्ति अचेतावस्था में पड़ा रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को उक्त घायल तेनुघाट की ओर से साईकिल से गोमिया की तरफ आ रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से रहा मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार में ठोकर मारकर चलता बना। घटना के वक्त स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में भर्ती कराया, जहां वह उपचाररत है।
चिकित्सकों के अनुसार घायल अपना नाम माधव गंझू (60) विष्णुगढ़ के बाजे गांव का रहने वाला बताया है जो नशे की हालत में है, अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है।