गोमिया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गोमिया में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सोमवार को छात्राओं के द्वारा स्लोगन, रंगोली, वाद-विवाद एवं चित्रकला के माध्यम से नदियों को बचाने एवं पर्यावरण की रक्षा की अपील की गई। कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं ने भाग लेकर पूरी उत्साह के साथ नमामि गंगे की थीम पर अपनी कला प्रस्तुत की। चित्रकला में अष्टम वर्ग की छात्रा सोनी कुमारी, वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंजली कुमारी, गीत में लक्ष्मी कुमारी सहित रंगोली प्रतियोगिता में अंशु कुमारी के ग्रुप की छात्राओं द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। नारा प्रतियोगिता में सपना कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की शिक्षिका प्रिया कुमारी एवम आरती कुमारी ने वृक्षारोपण कर छत्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बताया कि वैसे तो ये कार्यक्रम नमामि गंगे के मद्देनजर आयोजित किया गया ऐसे कार्यक्रमो से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है वहीं उनमे पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ कला का भी संचार होता है। मौके पर विद्यालय की शारिरीक शिक्षिका आरती कुमारी, शिक्षक सूरज कुमार, बिनोद कुमार प्रजापति, शिक्षिका सुनीता कुमारी, रुखसार बानो, बीना कुमारी, श्यामली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, गीता कुमारी आदि उपस्थित थे।