गोमिया। गोमिया धुर्वा मोड़ स्थित जैन मंदिर के समीप रहने वाले कुंदन पासवान उर्फ रवि पासवान के 4 वर्षीय पुत्र ओम कुमार की खेलते खेलते अचानक कुंए में गिर जाने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के संबंध में पिता रवि ने बताया कि लूडो खेलने के क्रम में लूडो का पाशा कुएं के पास चला गया। पाशा लाने के क्रम में उक्त मासूम कुंए में गिर गया। बताया कि परिजन अन्य काम में व्यस्त थे बच्चे को बहुत देर तक नहीं देखने पर मां शांति देवी खोजबीन करने लगी। बच्चे की खोजबीन करने के बावजूद नहीं मिलने पर परीजनों ने कुएं की तलाशी ली तो पाया कि मासूम कुएं में डूबा हुआ है। मासूम ओम को स्थानीय लोगों के मदद से बेसुध हालत में कुएं से निकाला गया और उसे तत्काल आर्डियर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो बुरा हाल है।