गोमिया। देशभर में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच लगभग एक साल बाद सबकुछ सामान्य होते ही रविवार से धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना सीआईसी सेक्शन में पैसेंजर ट्रेनों का भी आवागमन शुरू हो गया।
रविवार को देर रात ट्रेन नम्बर 03555 आसनसोल बरकाकाना अप मेमू स्पेशल ट्रेन चली चली जो आसनसोल से 4 साढ़े चार बजे शाम खुलकर पहले दिन गोमिया रात साढ़े नौ बजे पहुंची, इसी प्रकार बरकाकाना आसनसोल डाउन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 03556 सोमवार को पहले दिन बरकाकाना से अहले सुबह 3:50 से खुलकर 5 बजकर 48 मिनट में गोमिया रेलवे स्टेशन पहुंची। हालांकि इस दौरान पहले दिन एक्के दुक्के यात्रियों को हीं रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते देखा गया।
ऑन डयूटी स्टेशन मास्टर संतोष कुमार ने बताया कि आसनसोल बरकाकाना व बरकाकाना आसनसोल पैसेंजर ट्रेन बीते 22 मार्च से ही बंद था जिसे 14 मार्च से पुनः परिचालन में लाया गया है, इससे रेल यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी। बताया कि अभी परिचालन में हावड़ा-जबलपुर, जबलपुर-हावड़ा अप डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस, गोमो-बरवाडीह, बरवाडीह-गोमो अप डाउन पैसेंजर ट्रेन, इसके अलावा साप्ताहिक कोलकाता टू मदार (अजमेर), मदार टू कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है हालांकि इसका ठहराव फुसरो रेलवे स्टेशन में है गोमिया रेलवे स्टेशन में ठहराव नहीं है। बताया कि इसीक्रम में रविवार से चलने वाली आसनसोल-बरकाकाना, बरकाकाना-आसनसोल अप डाउन पैसेंजर ट्रेन का भी जुड़ाव हो गया है। सरकार के निर्देशन आगे आने वाले दिनों में औऱ भी बचे ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की उम्मीद है।
ट्रेनों के परिचालन पर रायशुमारी
गोमिया के समाजसेवी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि बरकाकाना-आसनसोल अप डाउन पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन से मजदूरों औऱ छात्रों के लिए काफी सहूलियत होगी। कोविड बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर इसका परिचालन बंद कर दिया गया था। छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाओं को शुरू किया गया अब जब हालात सामान्य हो रहे हैं कक्षाएं पुनः ऑफलाइन हो चुकी है, परंतु आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों में मायूसी थी। जो अब दूर हो चुकी है।
अभ्यर्थी सुरेश पासवान ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन से अभ्यर्थियों को काफी सहूलियत होगी, बताया कि कोरोना काल ने ख़ासकर छात्र छत्राओं और नियोजन की तैयारियों में लगे अभ्यर्थियों को परेशान होना पड़ा है। ट्रेनों के परिचालन से अब अभ्यर्थियों को नए अवसर प्राप्त होंगे। बताया कि उन्हें लिखित व शारीरिक परीक्षाओं में आवागमन में सुविधा मिलेगी। प्रतिभागियों को प्रतिभा उकेरने का नया अवसर प्राप्त होगा। कहा कि अभ्यर्थियों प्रतिभागियों के चहरे खिलेंगे।