गोमिया। आईईएल युवा मंच एवं महिला मंडली की एक संयुक्त बैठक संरक्षक पंकज पांडे की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी 1 अप्रैल से 9 अप्रैल तक आईईएल दुर्गा पंडाल में श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कथा वाचक व्यास ज्योतिष्पीठ व्यास, आचार्य विपिन कृष्णा कांडपाल जी हरिद्वार के होंगे। मौके पर अध्यक्ष प्रमोद कुमार साव, उपाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दिलीप कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार, केश्टो साव, राजन यादव, शशिकांत सिंह, विनय सिंह, आकाश राज, शंभू यादव, अजय चौबे आदि उपस्थित थे। उक्त महापुराण कथा मार्गदर्शक पंडित गिरीश दत्त त्रिपाठी के सानिध्य में होगा।