गोमिया। आदिवासी खतियानी जमीन को बिना शर्त अनिल कुमार सोरेन व शिवचंद मुर्मू को वापस करने के बैनर तले शनिवार को गोमिया प्रखंड के खम्हरा पंचायत भवन में एक बैठक आयोजित की हुई। जिसमें गोमिया, टिकाहारा, अईयर, बनचतरा, रोहनिया, धवैया के दर्जनों लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के पूर्व मुखिया बंटी उरांव ने किया। यहां वक्ताओं ने कहा कि खम्हरा व कसवागढ़ के कुछ दबंग अथवा गैर-आदिवासी (नेपाली) आदिवासियों क्रमशः अनिल कुमार सोरेन व शिवचंद मुर्मू की वेश किमती जमीन को फर्जी कागजात बनाकर हड़पना चाहते है। दबंगो द्वारा जबरन जेसीबी के द्वारा निर्माण कार्य के लिए गड्डा कर निर्माणकार्य कराया जाता है। कहा कि जब इसका विरोध किया जाता है तो दबंगो द्वारा पुलिस की मिली भगत से हमें डराया धमकाया जाता है और झूठा केस भी किया गया है। कहा कि दबंग सीएनटी जमीन को भी खरीद फरोख्त करने से गुरेज नहीं करते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनसे निपटने के लिए चरणबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा।
बैठक को नकुल हांसदा, बरतीक मरांडी, महादेव मरांडी, अमृत मरांडी, अनिल कुमार हांसदा, राजेश कुमार हांसदा, सुंदर लाल हांसदा, अजीत हांसदा, मोतीलाल मरांडी, सीताराम सोरेन, ईश्वर सोरेन ने भी संबोधित किया। मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।