गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जगेश्वर विहार थाना क्षेत्र के कुंदा निवासी मो. सेराज अंसारी ने अपने मकान के गेट का ताला तोड़कर टीवी, नकदी सहित जेवरातों की चोरी का केस थाने में दर्ज कराया है। शिकायती आवेदन में मो. सेराज ने कहा है कि दिनांक 11 मार्च को हम अपने रिश्तेदार घर रामगढ़ जिला के होन्हें गांव गए थे और रात में वही थे। अपने घर में कुछ मुर्गी पाले हुए हैं, जिसका दाना-पानी देने के लिए मौलाना निसार को बाहर गेट और बाहर रूम का चाबी दे गए थे। बताया कि 12 मार्च की सुबह मौलाना ने मुझे फोन पर बताया कि कमरे का ताला टुटा है। आप जल्दी घर आइए मैं दौड़ा-दौडी घर आया। लौटने पर पाया कि अंदर के दो रूम का ताला टूट कर जमीन पर गिरा हुआ है। रूम के अंदर टी.वी. गायब था। आलमारी में नगद 10 हजार 600 रुपया
और चाँदी का चौर पीस बाला, कान का सोना का दो फुल, नाक का एक फुल चोरी हो गया है।
इस बाबत जगेश्वर विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है।