कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही का मंजर फैला रखा है ।
सालेकसा तहसील में स्थित आदर्श पुरस्कार प्राप्त आरोग्य केंद्र कावराबांध में सभी लोगो को कोरोना वैक्सीन लगाने का कार्य डॉ. राजू रघटाटे के मार्गदर्शन में नर्स पूनम बोरकर एवम् सभी कर्मचारियों के सहयोग से पूरा हो रहा है।
वैद्यकीय अधिकारी डॉ. राजू रघटाटे ने लोगो से कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लगाने का संदेश दिया है