गोमिया। गोमिया के पलिहारी गुरुडीह निवासिनी पारो देवी ने अपने घर के बगल रैयती जमीन में निर्माण कार्य के दौरान पलिहारी निवासी राजेन्द्र गुप्ता, सुमन्त गुप्ता, जनार्दन जयसवाल उर्फ बाबु जयसवाल सहित पप्पु जयसवाल के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित मारपीट कर निर्माणकार्य बंद कराने का मामला गोमिया थाना में दर्ज कराया है।
शिकायती आवेदन में पीड़िता ने लिखा है कि सोमवार को वह अपने मकान के समीप 14 डी0 को जमीन पर निर्माण कार्य के दौरान अकेली थी। उसी दौरान उक्त चारो व्यक्ति लाठी डंडे के साथ 10 लोगों को लेकर घटनास्थल पहुंचे और अकारण मुझसे गाली गलौज देते हुए मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने छेड़-छाड़ करते हुए ब्लाउज व साड़ी भी फाड़ दिया औऱ सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया पीड़िता ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
इधर राजेंद्र गुप्ता की पत्नी बैजंती देवी ने भी जानकी साव उनकी पत्नी पारो देवी और पुत्र विजय कुमार साव सहित दो अज्ञात के विरुद्ध उसी जमीन को अपना बताते हुए घर आकर उक्त सभी के द्वारा गाली गलौज, मारपीट और छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज कराया है।