गोमिया। बेरमो अनुमंडल के के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गिधिनिया गांव के समीप जंगल मार्ग में गुप्त सूचना के आधार पर महुआटांड़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने अवैध कोयला उत्खनन कर तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया। बुधवार को अहले सुबह चलाए गए अभियान में एक बिना रजिस्ट्रेशन अवैध कोयला लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि लगभग 3 टन अवैध कोयला भी बरामद कर जब्त किया गया। करवाई करने पहुंची पुलिस टीम को देखकर ट्रैक्टर चालक समेत सभी ट्रैक्टर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए।
थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि गुप्त सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर करवाई हुई है। अवैध कोयले के विरूद्ध पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। थाना क्षेत्र के अंदर कोयला ही नहीं किसी भी अवैध कारोबार करने वाली दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। मामले में ट्रैक्टर के इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के विरुद्ध कोयला खान व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।