गोमिया। गोमिया प्रखंड में एक के बाद एक लगातार हो रही पलायित और प्रवासी मजदूरों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को प्रखंड अंतर्गत ससबेड़ा पूर्वी पंचायत के गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित लाल फ्लैट सर्वेंट क्वार्टर निवासी टीमल यादव के पुत्र धर्मेंद्र यादव (27) पुणे में पलायन की भेंट चढ़ गए। मृतक का भाई जितेंद्र यादव ने बताया कि धर्मेंद्र पुणे के जिजोरी में डीजल मेकेनिक व वाहन चालक के रूप में कार्य करता था। रविवार रात फोन पर सूचना मिली कि कार्य के दौरान उनकी सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक के पिता टीमल यादव ने बताया कि परिवार के पालन-पोषण का सारा भार मृतक पर ही था। बताया कि वर्ष 2013 में उसकी शादी हुई थी, जिसका 5 साल का एक लड़का है वहीं उनकी पत्नी रजनी कुमारी के समक्ष भरण पोषण का विकट संकट खड़ा हो गया हैं। बताया कि पुणे हवाई अड्डे से उसका शव रविवार देर शाम रांची आएगा जिसके बाद सड़क मार्ग से उनके पैतृक आवास शव पहुंचेगा।
फोन पर परिजनों को उनकी मौत की सूचना मिलते ही रो-रोकर बुरा हाल हैं।