गोमिया। धनबाद रेल मंडल के गोमो बरकाकाना रेल खंड के सीआईसी सेक्शन में बीते शुक्रवार को डुमरी बिहार स्टेशन से तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) आवागमन के क्रम में रेल लाइन को लकड़ी का एक बड़ा गुटखा डालकर लाइन अवरूद्ध कर मालगाड़ी के लोको पायलट पर जानलेवा हमला करने के मामले में 3 दिन बाद सोमवार को स्थानीय गोमिया थाना में केस दर्ज किया गया है।
बता दें कि शुक्रवार की सुबह 6 बजकर 40 मिनट में टीटीपीडी इंजन नंबर 27634 डीएमबीआर से जैसे ही खुली आगे जाने के क्रम में लगभग सात बजे गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल के मेरालघुट्टु गांव स्थित पोल नंबर टी3/05 के समीप अज्ञात अपराधकर्मियों ने लकड़ी के बड़े गुटखे और पत्थर रेल लाइन में डालकर कोयला लदे मालगाड़ी को रोकने का प्रयास किया। गार्ड ने बताया कि लीडिंग इंजन लकड़ी को ठोकर मारकर साइड करते हुए धीरे धीरे आगे बढ़ती गई। कोयला लदी मालगाड़ी नहीं रुकने पर 6-7 की संख्या में मौजूद अज्ञात लोगों ने अपने पास रखे तीर धनुष से लीडिंग इंजन में मौजूद लोको पायलट और बैंकर इंजन पर जानलेवा हमला कर दिया। रेल और खुद की सुरक्षा को देखते हुए जानमाल की रक्षा करने की जुगत में मालगाड़ी का गेट बंद किया। बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद कोयला लदी मालगाड़ी को किसी प्रकार सुरक्षित टीवीएनएल के रेलवे साइडिंग पहुंचाया गया था। जिसके बाद लौटने के वक्त पुनः हुई घटना की पुनरावृत्ति हुई।
घटना की जानकारी पर उसी दिन रेल बरकाकाना के इंस्पेक्टर एम रमेश, सब इंस्पेक्टर निरंजन कुमार, गोमिया ओपी प्रभारी विंध्याचल कुमार ने स्थानीय गोमिया थाना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से घटनास्थल का मुआयना किया और मौजूद ग्रामीणों से भी गहनता से पूछताछ की तत्पश्चात घटना की पुनरावृत्ति न हो को लेकर समीक्षा की, तत्पश्चात तीन दिन बाद गोमिया थाना में इंजन में मौजूद लोको पायलट पतरातू दिलीप कुमार एवं आकाश कुमार व गार्ड सौरभ कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर लिया गया है।