गोमिया। बेरमो अनुमंडल के जागेश्वर बिहार थाना क्षेत्र के जागेश्वर निवासी एक व्यक्ति ने थाने में आवेदन देकर अपनी 19 वर्षीय पुत्री को 21 फरवरी के दिन शादी की नियत से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में लिखा हैं कि उसकी पुत्री का अपहरण दिनांक 21 फरवरी को थाना क्षेत्र के हीं राजन आलम उर्फ़ राजन भारती पिता रफीक आलम गुजरु कुंदा निवासी के द्वारा कर लिया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।