गोमिया। गोमिया धुर्वा मोड़ से सटे मुख्य बाजार स्थित कथित बस पड़ाव में रविवार को 220 वोल्ट के बिजली तार के चपेटे में सोना बस आ गया। ग्रामीणों के सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बाल बाल बचे बैठे 80 यात्री।
बताया जाता है कि उक्त बस बोकारो से हजारीबाग लौट रही थी इसी दौरान गोमिया के धुर्वा मोड़ के पास सड़क के उपर से गुजरे बिजली विभाग के 220 वोल्ट के हाई टेंशन बिजली की तार बस के उपर लदे लोहे के ड्राम के संपर्क में आ गया और तेज स्पार्क करने लगा। प्रत्यक्षदर्शी दुकानदारों ने बताया बहुत बड़ा हादसा टल गया और बस में बैठे यात्री बाल बाल बचे हैं। इस दौरान लोगों ने बस चालक को भी फटकार लगाई तथा ड्राइविंग लाइसेंस मांगने पर बस से लाकर दिखाने की बात कहकर चालक बस लेकर फरार हो गया। सबसे बड़ी बात की इतनी बड़ी अनहोनी की खबर से बस के अंदर बैठे किसी यात्री मरहूम थे। वहीं बस के उपर बैठे यात्री तत्काल जान बचाकर बस उतरकर फरार हो गए। बताया कि इस दौरान बस के स्टाफ ने गलती को माफ करने की बात करने लगे।
बता दें इस दौरान बस के उपर में भी आगे कई यात्री बैठे थे, जो बाल बाल बच गए, उन्हीं के पीछे ड्राम लदा था,जिन्होंने घटना को नजदीक से देखा और उतर कर चलते बने। जान बचाकर भागते उक्त यात्रियों ने बताया कि मनमाना किराया मिलने के कारण रोजाना बोकारो से लौटने के क्रम में सभी बसें लोहे और प्लास्टिक का ड्राम बस के उपर लाद कर हजारीबाग की ओर ले जाती हैं, इस दौरान ऊंचाई का ख्याल नहीं रखते। इसी क्रम में आज ज्यादा ऊंचाई तक ड्राम को लदे होने के कारण बिजली के तार के संपर्क में आ गया।
लोगों ने बताया कि संभावित घटना के लिए बिजली विभाग की लापरवाही से भी इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि मुख्य सड़क के उपर से गुजरे तार काफी नीचे तक झूलकर जर्जर स्थिति में है जिसे विभाग द्वारा जानबूझकर नजरअंदाज किया जाता है।