गोमिया। गोमिया रेलवे फाटक का बूम एक टेंपो के धक्के से टूट गया। धक्का लगने के बाद टेंपो चालक मौके से भाग गया। आनन-फानन में रेल कर्मचारियों द्वारा स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों का परिचालन कराया गया।
गोमो बरकाकाना रेलखंड के गोमिया रेलवे स्टेशन समपार फाटक के पास रविवार को ट्रेन के आने की सूचना पर गेटमैन सुदर्शन सिंह रेलवे फाटक को बंद कर रहा था। इसी दौरान निकलने की होड़ में एक टेंपो चालक बूम को टक्कर मारते हुए बाहर निकल गया। इससे बूम क्षतिग्रस्त हो गया। जब तक रेल कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक टेंपो चालक मौके से जा चुका था। आनन-फानन में गेटमैन सिंह द्वारा स्टेशन अधीक्षक समेत रेल अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पहुंचे रेल कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुट गए। खबर लिखे जाने तक बूम को ठीक नहीं किया जा सका था। इस बीच स्लाइडर बूम के जरिए ट्रेनों का परिचालन कराया गया। रेल परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। सूचना पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ पुलिस कर्मियों ने फरार टेंपो चालक की खोजबीन शुरू कर दी। इस संबंध में आरपीएफ के आरक्षी (कॉन्स्टेबल) विष्णुकांत कमल ने बताया कि एक टेंपो द्वारा टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया था, जिसका मरम्मत कार्य शुरु करा दिया गया है। टेंपो को कब्जे में ले लिया गया है। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है। बताया कि इससे ट्रेन परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा।