भाई ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर है, जिसके कोटे में 4th ग्रेड की नौकरियां रहती है कहकर नौकरी देने के नाम पर साढ़े पंद्रह लाख की ठगी : गोमिया की घटना
गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना क्षेत्र से शुक्रवार को नौकरी का झांसा देकर एक महिला एवं उसके पति सहित बेटी द्वारा लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है।
घटना के संबंध में रामगढ़ जिला के भुरकुंडा निवासी सह भुक्तभोगी संतोष कुमार ने कहा है कि वह और उसकी पत्नी अर्चना कुमारी बेरोजगार हैं। जून 2019 में गोमिया आईईएल थाना क्षेत्र की चैताली गुहा ठाकुरता अपने पति प्रणव चौधरी उर्फ मुकुल चौधरी एवं पुत्री श्रीयोसी चौधरी उर्फ पूजा उसके आवास पर आये और बताया कि मेरा भाई ईस्ट कोस्ट रेलवे में चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर है, उसके कोटे में ग्रेड-4 की नौकरियां रहती है। जिसपर वह दो-चार लोगों को नौकरी पर लगा सकता है। भुक्तभोगी ने बताया कि मुझे व मेरी पत्नी को विश्वास दिलाने के लिए उन लोगों ने कुछ कागजात भी दिखाया। बताया कि 25 जून 2019 को आरोपित चैताली गुहा अपने गोमिया स्थित आवास से मोबाईल से सूचना दिये कि मेरा भाई नौकरी लगाने के लिए तैयार है परंतु नौकरी लगाने सहित अन्य पदाधिकारियों के खर्च एवं दौड़ धुप के लिए 15-16 लाख रुपया आपलोगों को देना होगा। बताया गया कि नौकरी पक्की है, नहीं होने पर रुपया वापस लौटा देंगे। इसके बाद भुक्तभोगी अपनी पत्नी के जॉइंट एसबीआई एकाउंट से चैताली गुहा ठाकुरता के गोमिया एसबीआई शाखा में अलग अलग तारीखों को कुल तीन लाख सैंतीस हजार चार सौ दस रुपये ट्रांसफर कर दिया, फिर भुक्तभोगी की पत्नी अर्चना ने पुनः अपने एकल एकाउंट से चैताली के एकाउंट में दो लाख पैसठ हजार रुपये ट्रांसफर किया। बताया कि इसी प्रकार 25 अक्टूबर 2019 को रांची इरबा निवासी हासिम हुसैन के द्वारा गुगल पे के द्वारा चैताली के एकाउंट में सैंतीस हजार सात सौ नौकरी के नाम पर ट्रांसफर किया, परंतु चैताली एवं अन्य ने न तो नौकरी लगाया और न ही उक्त रुपया उनके द्वारा लौटाया गया।
भुक्तभोगी संतोष ने बताया कि मुझे एवं मेरी पत्नी को मुख्य दोषी बनाने की नीयत से एक षड्यंत्र के तहत अलग अलग कुल 17-18 लोगों को नौकरी के नाम से जिसमें रामगढ़, भुरकुंडा, गोमिया, साड़म के शामिल हैं उन सबके पैसे मेरे एवं मेरे पत्नी के एकाउंट से कुल 6 लाख 2 हजार 410 रुपये को नौकरी के नाम पर उक्त नामित चैताली गुहा के खाते में ट्रांसफर किया गया। बताया कि इसके अलावा भुक्तभोगी दंपत्ति ने उन्हीं अभ्यर्थियों के 8 लाख 97 हजार 290 रुपया नगद नामित आरोपियों को गोमिया के आईईएल स्थित आवास में जाकर उसके हाथ में दिया। नकदी सहित ट्रांसफर के कुल 15 लाख 37 हजार 400 रुपये नौकरी लगाने के नाम पर चैताली गुहा समेत नामितों ने लिया। पीड़ित संतोष ने आवेदन में कहा है कि साढ़े 15 लाख देने के बाद जब चैताली गुहा ठाकुरता उनके पति प्रणव चौधरी उर्फ मुकुल चौधरी एवं पुत्री श्रीयोसी चौधरी उर्फ पूजा को नौकरी लगाने को कहा तो टाल-मटोल करने लगे। वहीं पैसे लौटने में आनाकानी करने लगे।
बताया कि पैसे लेने जब वे उनके आवास पहुंचे तो उनके द्वारा उस समय भी एक षड्यंत्र के तहत एसबीआई गोमिया शाखा के पूर्व से बंद एक एकाउंट के (बीस हजार, तीस हजार व चालीस हजार) 30 चेक दिए गए। जिससे राशि प्राप्त नहीं हुई। गोमिया स्थित एसबीआई बैंक से संपर्क करने पर पता चला कि उक्त एकाउंट भरी हुई तारीख से 5 दिन पूर्व ही बंद हो चुका है। इसी प्रकार आवासीय पते पर पहुंचने पर चैताली गुहा ठाकुरता उनके पति प्रणव चौधरी उर्फ मुकुल चौधरी एवं पुत्री श्रीयोसी चौधरी उर्फ पूजा सभी नदारद थे। इसी आलोक में तेनुघाट न्यायालय में मामला दर्ज कराया। कोर्ट कंप्लेंट के आधार पर आईईएल थाना में नामितों के विरुद्ध भादवि की सुसंगत धाराओं 323/406/420/506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।