गोमिया। बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने बनाने के नाम पर प्रति मरीज एक सौ रुपए लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
शुक्रवार को तेनुघाट अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं स्वास्थ्य जांच करने तेनुघाट स्थित अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची। जहां छात्राओं ने स्वास्थ्य जांच से पूर्व निर्धारित 5 रुपए का टोकन लिया और स्वास्थ्य जांच कराया। स्वास्थ्य जांच उपरांत मौजूद चिकित्सक प्रति छात्रा एक सौ रुपए की मांग की गई। पैसे देने का जब छात्राओं ने विरोध किया तो महिला चिकित्सक छात्राओं व मौजूद शिक्षक पर हीं भड़क गई और अवैध लिए जाने वाले पैसे को जायज ठहराने लगी। छात्राओं द्वारा विरोध और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया गया तो महिला चिकित्सक बाध्य होकर छात्राओं से लिए पैसे लौटाने को बाध्य हुईं और मामला शांत हुआ।