गोमिया (बेरमो)। आईईएल थाना अंतर्गत आईईएल में लगने वाले साप्ताहिक संडे हाट बाजार से गोमिया बैंक मोड़ के समाजसेवी का मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है।
इस संबंध में भुक्तभोगी समाजसेवी राजेश जैन ने बताया कि जब वे बाजार में सब्जी ले रहे थे उसी वक्त एक उच्चक्के ने उनके जेब से उनका कीमती मोबाइल वीवो वाई-15 निकाल लिया और फरार हो गया। इस संबंध में भुक्तभोगी ने आईईएल थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।