गोमिया। बेरमो अनुमंडल के आईईएल थाना मे सोमवार को प्यार के नाम पर रिश्ते को शर्मसार और वैवाहिक संबंधों को तार-तार करने का सनसनीखेज मामला पहुंचा। जहां प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि रिश्ते में चचेरे भाई बहन होने के बावजूद ब्याही बहन के वैवाहिक संबंधों की मर्यादा भूलाकर भाई बहन के पवित्र रिश्ते को ही कलंकित कर दिया गया।
कलयुगी प्यार में डूबी युवती पति को छोड़कर प्रेमी भाई के साथ रहने की जिद और शादी के लिए लिए अड़ गई।
मामला गोमिया के आईईएल थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ की है। जहां के दीपाक साव उर्फ कडरू और उनकी पत्नी रेशमा (काल्पनिक नाम) में बीती रात किसी से व्हाट्सएप चैट को लेकर विवाद शुरू हो गई। पति-पत्नी के बीच विवाद बढ़ने पर युवती की सास दामिनी देवी ने आईईएल थाने को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस पति दीपाक को पकड़कर थाना ले गई। जहां पूछताछ में पति ने पत्नी के उपर बगोदर निवासी सह चचेरे भाई प्रकाश महतो से अवैध संबंध का आरोप लगाया। सुबह पत्नी को भी थाने बुलाया गया। जहां पत्नी ने पति पर भी कई अन्य लड़कियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया और सबूत के तौर पर पति के अन्य युवती के साथ संबंध होने का फोटोग्राफ भी दिखाया। पत्नी रेशमा ने बताया कि बच्चा नहीं होने का सारा दोष मेरे उपर मढ़कर पति द्वारा मेरे साथ लगातार मारपीट और मुझे मानसिक प्रताड़ित किया जाता है। इस दौरान युवती ने रिश्ते में भाई लगने वाले युवक से मोबाइल से बात करने और संबंध होने की बात भी कबूल की। कहा कि किसी भी स्थति में अब पति के साथ नहीं रहना चाहती, मैं अपने प्रेमी चचेरे भाई प्रकाश के साथ शादी करना चाहती हूं।
वहीं पति का कहना है कि 2015 में शादी के पूर्व से ही मेरी पत्नी का अवैध संबंध रिश्ते में लगने वाले चचेरे भाई के साथ है। शादी के बाद भी युवक लगातार गोमिया आकर मेरी पत्नी से मिलता रहा है। जिसकी जानकारी हमलोग को शादी के कुछ दिनों बाद ही दोनों के मोबाइल में बातचीत करने पर हुई। दोनों के बीच मोबाइल में चैटिंग होती रही है। बीती रात भी उसके साथ मोबाइल से बात कर रही थी, मना करने पर झगड़ा हुआ और पुलिस मुझे पकड़कर थाना ले आई। पुलिस को बताया कि पूर्व में भी इसी प्रेम प्रसंग के कारण हमलोग के बीच विवाद हुआ, इस दौरान मेरी पत्नी एक वर्ष तक ससुराल छोड़कर मायके में भी रही। एक साल बाद सुधर जाने के शर्त पर ससुराल जाकर पत्नी को गोमिया वापस लेकर आया। परंतु फिर से लगातार मोबाइल से दोनों का संपर्क बना रहा। अब इतना सबकुछ होने के बाद मैं इसके साथ नहीं रहना चाहता।
वहीं पुलिस के पूछताछ में बगोदर के युवक सह रेशमा के भाई प्रकाश महतो का नाम आने पर उसे भी आईईएल थाना बुलाया गया और पूछताछ की गई। युवक के आईईएल थाना पहुंचने पर पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल (भाई-बहन) के मोबाइल की जांच किया, जिसमे मिले फोटो व चैटिंग से भाई बहन के रिश्ते से इतर संबंध होने के प्रमाण पुष्ट मिले।
मौके पर पहुंचे गोमिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने सभी के परिजनों को थाना में बुलाकर विवाद को सुलझाने का प्रस्ताव दिया, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकलता देख, अंततः 15 दिनों के भीतर आपसी सहमति से फैसला कर विवाद सुलझाने के लिए कहकर युवती को परिजनों को सौप दिया।
वहीं दूसरी ओर पति दीपाक ने भी रिश्ता तोड़ने के लिए सामाजिक तौर पर बैठक करने का फैसला किया और पत्नी को उसके माता पिता को सुपुर्द कर अपने घर लौट गया।
बता दें गोमिया के एक युवक की शादी बगोदर की युवती के साथ 2015 में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही पति पत्नी एक दूसरे पर किसी अन्य के साथ संबंध रखने का आरोप लगाकर झगड़ा विवाद करने लगे थे। जिसकी पुष्टि दोनों के परिजनों ने भी थाना में की। बीती रात भी पत्नी के द्वारा प्रेमी के साथ मोबाइल में बात करने को लेकर पति से झगड़ा हुआ। जिसकी सूचना सास ने दूरभाष से पुलिस को दी, पुलिस रात को ही पति को उठाकर थाना ले गई। जिसके बाद सुबह पत्नी को थाना बुलाया गया, और पत्नी ने पूछताछ में बगोदर के युवक जो रिश्ते में भाई लगता है के साथ प्रेम प्रसंग होने की बात कबूला। पुलिस ने युवक के नंबर पर फोन कर आई ई एल थाना बुलाया। इंस्पेक्टर सुजीत कुमार थाना प्रभारी यमुना चौधरी ने तीनों से पूछताछ कर मामला सुलझाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। 15 दिनों में आपसी सहमति से मामला सुलझाने की बात कही और युवती को परिजनों को सौंप दिया।
बता दें एक ओर जहां प्रेमी युवक प्रकाश के पिता ने अपने बेटे के करतूत व अवैध रिश्ते के सबूत को देखने के बाद दोनों की शादी कर देने पर राजी हो गए, वहीं युवती के माता पिता और चाचा ने हिन्दू रीति रिवाज में भाई बहन के शादी नहीं होने की दुहाई देकर शादी करने से साफ इंकार कर दिया। वहीं पति ने दोनों के मोबाइल से मिले साक्ष्य तथा भाई से शादी करने की जिद को देखते हुए पत्नी को अपने साथ रखने से साफ इंकार कर दिया। पत्नी को थाना परिसर में ही उसके माता पिता के पास छोड़कर घर लौट गया। जिसके बाद परिजन बेटी को अपने साथ लेकर बगोदर चले गए। बता दें इस दौरान थाना परिसर में पति पत्नी के साथ प्रेमी के परिजनों के बीच थाना परिसर में नोकझोंक भी हुआ। सबसे बड़ी बात कि इस दौरान किसी पक्ष ने थाना में लिखित आवेदन नहीं दिया।