गोमिया। गोमिया प्रखंड के सुदूरवर्ती हुरलुंग पंचायत के करमाटांड़ निवासी जितेंद्र महतो (32) लकवाग्रस्त हालात में अब जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। पति के इलाज के लिए दर-दर भटक रही पत्नी रुकमणी देवी ने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो जिला प्रशासन व सहित झारखंड सरकार से मदद की गुहार लगा रही है।
करमाटांड़ के इलाजरत जितेंद्र महतो की पत्नी रुकमणी देवी कहा है कि गरीबी और तंगहाली से इस कदर बेवस हो चुकी है कि अब उसे अपने बीमार पति जितेंद्र महतो के इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। उसने अब अपने बीमार पति के इलाज के लिए मदद की गुहार लगाई है।
रुकमणी ने कहा कि उनके पति पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। जिनका इलाज रांची के किसी अस्पताल में चल रहा है। कहा कि ऐसी स्थिति में उसके पास जो भी रुपये और गहने थे उनसे अपने पति के टेस्ट एवं सर्जरी ही करवा सकी और डॉक्टर का कहना है कि गले की सर्जरी करनी पड़ेगी। कहा कि मेरे ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। उसने गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो जिला प्रशासन और सरकार से मदद की गुहार लगाई है।