place Current Pin : 822114
Loading...


जालसाजों ने एयरटेल का टॉवर लगाने के नाम पर साढ़े चार लाख की ठगी की, मामला दर्ज

location_on Bokaro Thermal access_time 01-Mar-21, 06:37 AM

👁 883 | toll 573



Bokaro Status check_circle 1.8 star
Public

गोमिया। अपनी खाली पड़े जमीन पर एयरटेल का मोबाइल टावर लगाने के नाम पर एक व्यक्ति से जालसाजों द्वारा लाखों रुपये ठग लिए जाने का मामला सामने आया है। ढाई माह बीत जाने के बाद जब मोबाइल टावर नहीं लगा तो व्यक्ति का माथा ठनका और उसने बोकारो थर्मल थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवा दी। मिली जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह 12 नंबर निवासी हाजी एमएस मारूफ ने बोकारो थर्मल थाना में दर्ज करवाई शिकायत में आरोप लगाया है कि उसने तीन माह पूर्व खुद को भारती एयरटेल का अधिकारी अर्जुन राय बताते हुए कहा कि रांची के ओरमांझी स्थित जमीन पर सेटेलाइट से आपके जमीन में एयरटेल मोबाइल टावर लगाने का सर्वे किया गया है और इसकी एवज में हर माह एक निश्चित किराया मिलने के बारे में भी बताया। संबंधित जालसाज ने पीड़ित को भरोसा दिलाने के लिए रजिस्ट्रेशन पत्र बनाने की बात कही। इसी बीच जालसाज ने फोन कर शिकायतकर्ता को कहा कि जरूरी औपचारिकताएं निपटाने और अन्य कार्य के लिए आपको कुछ राशि भेजनी होगी। शिकायतकर्ता हाजी उनकी बातों में आ गया और उन्होंने तीन-चार दफा उनके दिए गए विभिन्न बैंक अकाउंट क्रमशः डीबीएस बैंक एकाउंट (गौरव सिन्हा) में 84 हजार, बंधन बैंक एकाउंट (सरफेस सोलुशन) में 30 हजार रुपये, डीबीएस बैंक एकाउंट (पुष्प राज वर्मा) में 2 लाख 85 हजार रुपए एवं स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक एकाउंट में 50 हजार 545 रुपए कुल करीब 4 लाख 49 हजार 545 रुपये डाल दिए। कुछ समय बाद शिकायतकर्ता हाजी ने उनसे मोबाइल फोन पर संपर्क कर पूछा कि उनकी जमीन पर टावर कब लगेगा तो जालसाजों ने शीघ्र ही मोबाइल टावर लगाने की बात कही। अक्सर फोन करने पर जालसाज यही जवाब देते रहे। पैसे देने के ढाई माह बाद भी जब मोबाइल टावर नहीं लगा तो उन्होंने इसकी शिकायत बोकारो थर्मल थाना में दर्ज करवा दी। उधर, इस बारे इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने लोगों को हिदायत दी कि जालसाज लोगों से पैसे एठने के लिए कई तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। कहा कि लोग इस तरह के लोगों के झांसे में आने से बचें। पहले पूरी तफ्तीश करे।



More from Bokaro Status :

बोकारो जिला महिला अंडर-23 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, खुशी गुरुवार को खेलेगी अपना पहला मैच

location_on Bokaro
access_time 07-May-25, 10:43 AM

नाजायज प्रेम संबंध में अलगाव के डर से भाभो भैसुर ने किया सुसाइड, दोनों को एक जगह ले जाकर किया दाह संस्कार, घरवालों सहित ग्रामीणों ने मामले को छिपाने का किया प्रयास, मामला संज्ञान मे आने के बाद पुलिस छानबीन मे जुटी, गोमिया की घटना

location_on BOKARO
access_time 12-Apr-25, 09:20 PM

बोकारो जिला महिला अंडर-19 क्रिकेट टीम मे गोमिया की खुशी का चयन, हर्ष

location_on Bokaro
access_time 16-Mar-25, 10:12 AM

गोमिया में एक युवक ने विधवा महिला से स्वांग शिव मंदीर मे रचाया प्रेम विवाह, लोगों की लगी भीड़

location_on BOKARO
access_time 19-Feb-25, 09:54 PM

रेलवे लाइन में मिला गोमिया बस्ती निवासी वृद्ध व्यक्ति का शव

location_on Gomia
access_time 04-Apr-24, 04:29 AM


Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play