विनुथना फर्टिलाइज की ओर से किसान गोष्टि का आयोजन
शिवपुर ब्लॉक के अंतर्गत पथार कला गाँव मे किसान को खेती में जागरूक और जैविक खेती में बढ़ावा देने के लिए विनुथन फर्टिलाइज़र की ओर से किसान गोष्ठि का आयोजन किया गया
गोष्टि का अध्यक्षता गांव का किसान गुड्डू शुक्ला ने किए
कम्पनी के तत्वावधान में आये हुए क़ृषि अधिकारी अमित कुमार मिश्रा ने कहा कि अधिक पैदावार के लिए आज कल किसान दिन प्रतिदिन रासायनिक खाद एव दावा का प्रयोग कर रहे है जिससे हमारी जमीन के मिट्टी का उर्वरा शक्ति खत्म होते जा रही है साथ ही मिट्टी हवा जल प्रदूशित होते जा रहे है जिससे अनेक प्रकार के रोग भी पैदा हो रहे है गन्ने में रेड रॉड बीमारी से निजात पाने के लिए किसान को गालाईकैडियम कि मिश्रित या ट्राईकोडर्मा मिश्रित जैविक विधि द्वारा खेती करने के तरीका बताया
कम्पनी के सेसल्स रिपरजेंटेर विशाल पांडेय ने बताया कि किसानों को खेत मे खनिजा नामक दावा के प्रयोग करने के लिए कहा जिसको प्रयोग करने से मिट्टी में ट्राईकोडर्मा का भरपूर मात्रा मिलता है तथा मिट्टी में उर्वरा शक्ति भी बनी रहती है
कृषि अधिकारी अमित कुमार मिश्र ने बताया कि कृषि भूमि में अनेक छोटे छोटे सूक्ष्म जीवाणु होते है जो मिट्टी को भुरभुरा कर देता है
जिससे जड़ मंडल का विकाश होता है उन्होंने ताना छेदक जड़ छेदक और पत्ति छेदक रोग के रोकने के लिए वज्रा नामक दावा प्रयोग करने के लिए कहा
गोष्टि में कंपनी के स्टॉप विजय कुमार मौर्य तथा गांव के किसान
गुड्डू शुक्ला राजेश शुक्ला उत्तम
राजू अंकुर
सुरेंद्र यादव इत्यादि मौजूद थे