गोमिया। जीवन एक उत्सव प्रेम है, इसलिए मुस्कुराते रहें। सबसे प्रेम करें। उक्त बातें आर्ट ऑफ लीविंग के प्रशिक्षकों ने गोमिया के स्वांग स्थित नेहरू स्मारक उच्च विद्यालय में सीआरपीएफ 26वीं बटालियन के जवानों को तनाव मुक्त रखने के लिए संचालित कार्यक्रम स्ट्रेस फ्री मैनेजमेंट के दौरान संबोधित करते हुए कही। बोकारो के बिनोद कुमार गुप्ता एवं टाटा से पहुंचे नवीन चौरसिया बतौर प्रशिक्षक आर्ट ऑफ लिविंग क्लासेज को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान सीआरपीएफ जवानों को ध्यान व ज्ञान के माध्यम से हर परिस्थिति में सहज रहते हुए मुस्कुराने के कला की जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि हंसो और दूसरे को हंसाओ भी। प्रशिक्षक गुप्ता ने बताया कि नेहरू उच्च विद्यालय में छः दिन का विशेष शिविर का आयोजन किया गया है जो 27 फरवरी तक प्रतिदिन 3 घंटे की कक्षाएं होंगी। इस दौरान सीआरपीएफ 26 बटालियन के कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
कमांडेंट कमलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान अपने घर-बार छोड़कर महीनों तक अलग रहते हैं, जिस कारण उनमें तनावग्रस्त होने की संभावनाएं बनती है। बताया कि इस तरह के कार्यक्रम हमेशा से किए जाते रहे हैं, जिससे वे तनावमुक्त जीवन जी सके। बताया कि 22 से 27 फरवरी तक चिकने वाले इस कार्यक्रम मे 80 जवान प्रशिक्षण ले रहे हैं।