गोमिया। गोमिया थानांतर्गत कोठीटांड़ में सोमवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि थाना क्षेत्र के हजारी की ओंर से एक तेज रफ्तार में आ रही मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस JH02M 8476 कोठीटांड़ के पास सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति (ऑटो चालक) को जोरदार टक्कर मार दी। घटना में मोटरसाइकिल चालक व खड़े व्यक्ति दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे आसपास के लोगों ने स्वांग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों की पहचान मोटरसाइकिल चालक टेकलाल प्रजापति (55) एवं कोठीटांड़ निवासी सह ऑटो चालक किरण जायसवाल (40) के रूप में की गई है। बताया जाता है कि चालक टेकलाल अपने ससुराल हजारी से अपने पैतृक आवास देवीपुर जा रहे थे। फिलहाल दोनों इलाजरत हैं।