गोमिया। गोमिया में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के तहत फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो 22 से 27 फरवरी तक चलेगा। यह दवा सभी को खिलाई जानी है, अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला ने छह प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
एमटीएस मनोज सोरेन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत प्रचार वाहनों से लोगो को घर-घर जाकर दवा खिलाने को लेकर जागरूक किया जाएगा। बताया कि बूथ आंगनबाड़ी केंद्र और सार्वजनिक जगहों पर लगाए जाएंगे। इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एच बारला ने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वर्ष 2021 में एमडीए (मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों, बूथों व घर-घर जाकर डीईसी और अल्बेंडाजोल की गोली उम्र के अनुसार पूरे गोमिया प्रखंड में सभी लोगों को खिलानी है।
डॉ. बारला ने बताया कि इस बाबत स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रचार प्रसार और मिकिंग, पोस्टर, बैनर जागरूकता कार्य के लिए गोमिया, केरी, ललपानिया, महुआटांड़, कंडेर, बारीडारी और जगेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र व उपकेंद्र से प्रचार वाहन को रवाना किया गया।