गोमिया। बेरमो अनुमंडल के पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उपरघाट के बुटबरिया में एक मकान से बड़ी मात्रा में डेटोनेटर्स और विस्फोट बरामद किए गए हैं। हालांकि गुरुवार को पुलिस की कृत कार्रवाई में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।
एसडीपीओ सतीश चंद्र झा के अनुसार बुटबरिया में जिस मकान से विस्फोटक जब्त किया गया है वह सुखलाल मांझी का है।
एसडीपीओ ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी कि पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के काछो पंचायत अंतर्गत बुटवरिया गांव में सुखलाल मांझी के उक्त संदिग्ध मकान में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है। इसी सूचना के आधार उन्होंने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी सुधांशू श्रीवास्तव, पीएसआई उज्जवल पांडेय, धनंजय कुमार, विवेक तिवारी सहित जवानों की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान सुखलाल मांझी के घर में सर्च करने पर विस्फोटकों से भरा 3 कार्टून बरामद किया। ओरिका लिखे इस कार्टून में पावर जेल, 5 बंडल जिलेटिन छड़ें एवं डेटोनेटर सहित विस्फोटक सामग्री बरामद की।
बताया कि इन विस्फोटकों का उपयोग किसी अवैध माइंस से संबंधित अपराध को अंजाम देने या नक्सलवाद से संबंधित गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करने समेत तमाम पहलुओं से जांच की जा रही है।
छापेमारी के वक्त उक्त मकान में सुखलाल मांझी की पत्नी और बेटी मौजूद थी, जबकि सुखलाल नदारद नहीं था। वहीं मकान में काफी मात्रा में विस्फोटकों के खाली कार्टून मिले हैं। कयास लगाया जा रहा है कि विस्फोटकों का कारोबार काफी लंबे समय से किया जा रहा था।
बता दें कि यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित तो है साथ ही यहां अवैध ढंग से माइंस पत्थरों को तोड़ने आदि के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
बहरहाल मामला चाहे जो भी हो अपराधियों की एक बड़ी योजना को विफल कर दिया गया है। वहीं बरामद विस्फोटकों के आधार पर बेरमो के विभिन्न थाना क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
इधर इंडियन एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड ओरिका के उत्पाद मिलने के बाद ओरिका कंपनी के जीएम राकेश कुमार से उनका पक्ष लेने संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया, लेकिन कंपनी के सुरक्षा देख रहे सिक्योरिटी इंचार्ज (सुरक्षा प्रमुख) तरुण दुबे ने बताया कि अधिकृत रूप से लाइसेंस धारी को हम अपनी उत्पाद बेचते हैं। अगर कार्टून में ओरिका लिखा है तो इससे केवल यह स्पष्ट होता है कि यह उत्पाद हमारे यहां का है। बताया कि उस पर लिखे बैच नंबर से यह स्पष्ट हो जाएगा कि हमने यह उत्पाद किसे और किस तारीख को बेचा है। हमारे तरफ से सेफ़्टी का पूरा ख्याल रखा जाता है।