गोमिया। गोमिया प्रखंड मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को गोमिया बीडीओ कपिल कुमार व सीओ ओपी मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में ग्रीन राशन कार्ड बनाने को लेकर समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पीडीएस डीलरों को निर्देश दिया गया कि अगले 7 दिनों के अंदर ग्रीन राशन कार्ड के ऑनलाइन आवेदकों का आवेदन पत्र यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक सहित हाथों हाथ लेकर कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करेंगे। वहीं सभी डीलर स्वयं उपस्थित होकर अपने खाद्यान्न का उठाव करें। इसीप्रकार जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर भी पारदर्शिता से खाद्यान्न का आवंटन करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर मुख्य रूप से राजेंद्र रजक, मुरली रविदास, रामलखन प्रसाद, शशिकांत कुशवाहा, रामेश्वर महतो, संजय प्रसाद आदि मौजूद थे।