गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग स्थित सीसीएल आवासीय कॉलोनी में गुरुवार को एक सीसीएल कर्मी शिवन प्रजापति का शव उनके क्वार्टर के अंदर रस्सी के सहारे लटकता हुआ पाया गया।
पत्नी मनोरमा देवी ने बताया कि देर रात वे खाना खाकर सोने चले गए, सुबह जब मैं दूध लाने के लिए उठाने गई तो पति को रस्सी के कमरे में लटकता हुआ देखा। जिसके बाद आनन फानन में हो-हल्ला मचाने पर आस-पास के लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दी गई। गोमिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को उतार परिजनों सहित पड़ोसियों से पूछताछ की।
बताया जाता है कि सीसीएलकर्मी स्वांग वाशरी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे, पूर्व में छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्नी से विवाद होता रहता था। बीती रात उनकी ड्यूटी थी, लेकिन जाने का मन नहीं होने की बात कहकर ड्यूटी जाने से मना कर दिया और खाना खाकर लगभग रात 9 बजे सोने के लिए बगल के क्वार्टर में चले गए थे और सुबह रस्सी के सहारे झूलता हुआ मृत पाए गए। गोमिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर आशीष खाखा ने सम्भवतः घटना का कारण पारिवारिक विवाद होने को बताया है।
इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है मौके पर मृतक के बेटे विजय कुमार और बहू उषा देवी भी मौजूद थी।