गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत गोमिया स्वास्थ्य केंद्र के समीप बीती देर शाम एक सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जिसे चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के बाद स्थिति को देखते बोकारो सदर रेफर कर दिया।
घायल बच्ची के नाना उदय सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार सिंयारी की ओंर से तेज रफ्तार से आ रही बिना रजिस्ट्रेशन के ट्रेक्टर ने साइकिल चला रही मेरी नातिन अर्पणा सिन्हा को ठोकर मार दी। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने बोकारो रेफर कर दिया। बताया कि अभी उसका इलाज बोकारो बीजीएच में चल रहा है जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रेक्टर की चाबी निकालकर कब्जे में ले लिया था। जिसके बाद गोमिया थाना में मामला दर्ज कराया गया है।
गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने बताया कि मामले में रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं होने के कारण इंजन व चेचिस नम्बर के आधार पर भादवि की धारा 279/337/338 दर्ज किया गया है, छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है।