गोमिया। आईईएल थाना अंतर्गत गोमिया बैंक मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा से पैसे निकासी कर निकले दंपत्ति का का रुपयों से भरा बैग बैंक के बाहरी परिसर में गिर गया। कुछ देर बाद पता चलने पर उन्होंने खोजबीन की परंतु वह नहीं मिला।
भुक्तभोगी महिबुन निशा के अनुसार वह चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के लोधी पंचायत अंतर्गत परतिया की रहने वाली है। बुधवार को वह अपने पति कमरुल अंसारी के साथ बाइक से बैंक ऑफ इंडिया गोमिया शाखा पैसे निकासी करने आई थी। बैंक परिसर में गाड़ी खड़ी कर वे पैसे निकालने अंदर चले गए। जैसे ही वह पैसे निकालकर लौटी तो वह उसे अपने काले रंग की प्लास्टिक के बैग में उसे डालकर गाड़ी की डिक्की में डालने लगे इसी क्रम में वह बैग जमीन में गिर गया।उक्त दंपत्ति को इस बात का पता ही नहीं चला और वे आगे गोमिया पोस्ट ऑफिस मोड़ मार्केटिंग करने चले गए। इस दौरान जैसे ही वह पैसे निकलने के लिए डिक्की खोली पैसे से भरा बैग गायब था।
बताया कि आनन फानन में वह पुनः बैंक पहुंचे और इसकी सूचना बैंक शाखा प्रबंधक को दिया। सूचनोपरांत गोमिया पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी सदलबल बैंक शाखा पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज चेक किया। जिसमें एक युवक उक्त थैले को ले जाता दिख रहा है। हालांकि फुटेज धुंधला होने के कारण यथास्थिति स्पष्ट नहीं हो सका है। गोमिया इंस्पेक्टर सुजीत कुमार ने शाखा प्रबंधक को उक्त सीसीटीवी कैमरे को बदलकर नई तकनीक से बनी सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही। कहा कि इससे सरल तरीके से बैंक परिसर में हो रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सकती है। वहीं शाखा प्रबंधक साकेत कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, उम्मीद है जल्द ही पहल होगी। बहरहाल भुक्तभोगी के आवेदन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।