गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत धोबी टोला में सोमवार की माहेर संस्था ने एक प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोला, जिसका उद्घाटन झारखण्ड माहेर के इंचार्ज सिस्टर ब्रोनी व गोमिया इंचार्ज राजेश कुजूर ने संयुक्त रूप से किया। सिस्टर ब्रोनी ने कहा कि माहेर शुरू से ही जनहित के कार्य को ईश्वरीय कार्य मानकर करता आ रहा है और इससे आमजन को भी लाभ मिलता है। कहा कि प्रौढ़ शिक्षा केंद्र में वैसी महिलाओं को पढ़ना लिखना सिखाया जायेगा जिन्होंने कभी स्कूली शिक्षा नहीं ली। वैसे लोगों को साक्षर बनाया जायेगा।
मौके पर सुप्रिया बोदरा, समाज सेविका रानी बेसरा, केंद्र की शिक्षिका सुमन कुमारी पंचायत प्रमुख गीता देवी, आरती देवी और धोबी टोला के कई ग्रामीण और बुजुर्ग महिलाएं शामिल थी।